 
 प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन पर एनएचएम कर्मचारियों ने किया स्वागत — नियमितीकरण की “मोदी गारंटी” लागू करने का अनुरोध
एन एच एम कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष महासमुंद राम गोपाल खूंटे ने कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान एनएचएम संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया गया था।
इसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों ने आज माननीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से पुनः भेंट की और लंबित मांगों पर सार्थक चर्चा की।
मंत्री जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि 25 बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी, तथा बहाली के उपरांत संघ के पदाधिकारियों के साथ पुनः बैठक कर अन्य मांगों पर निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि “एनएचएम कर्मियों ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, और सरकार उनके उचित हितों के प्रति संवेदनशील है।”
मंत्री जी ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में सभी अधिकारी, कर्मचारी, आम जनता एवं सभी वर्गों का विशेष योगदान है। एनएचएम कर्मचारियों की राज्य की स्वास्थ्य सेवा को मज़बूती देने में भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी और प्रदेश महासचिव कौसलेश तिवारी ने कहा कि “यह सरकार एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को लेकर बेहद संवेदनशील है। स्वास्थ्य मंत्री जी के साथ सकारात्मक चर्चा हुई है, और हमें पूर्ण विश्वास है कि सरकार शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेगी।”
ज्ञात हो कि पिछले माह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारी अपने नियमितीकरण सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 33 दिनों तक हड़ताल पर रहे थे, जिसे सरकार के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया था।
भाजपा की “मोदी गारंटी” के अंतर्गत स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण एवं 100 दिनों के भीतर निर्णय लेने का वादा किया गया था, जो अब तक लंबित है।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता पुरन दास ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आगमन में एनएचएम कर्मचारियों को बहुत खुशी हैं और पूर्ण विश्वास है कि उनके हित में कोई बड़ी घोषणा की जाएगी।”
 
                                     CG SANDESH
   CG SANDESH
                                     
																 
																 
																 
                                            