 
 महासमुंद : मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण हेतु जिले में हेल्प डेस्क और आईटी डेस्क की स्थापना
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार लंगेह द्वारा मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला तथा तहसील एवं उप तहसील स्तर पर मतदाता हेल्प डेस्क एवं आईटी डेस्क की स्थापना की गई है तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन डेस्कों के माध्यम से मतदाताओं को नाम जोड़ने, सुधार कराने, स्थानांतरण अथवा विलोपन जैसी प्रक्रियाओं में सहायता प्रदान की जाएगी।
जिला स्तर के हेल्प डेस्क में खेमराज साहू, नीरज कुमार साहू एवं आशिष साहू की ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे। आईटी डेस्क में डेटा एंट्री ऑपरेटर अमित कुमार साहू और सहायक ग्रेड 3 कविश देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है।
तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क के लिए नियुक्त कर्मचारियों में तहसील सरायपाली में रवि कुमार बेहरा, पटवारी एवं चुडामणी चौधरी सहायक शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। बसना तहसील में नरेश कुमार जगत पटवारी और मुकेश कुमार सहायक शिक्षक को जिम्मेदारी दी गई है।
बागबाहरा तहसील में लुकेश कुमार यादव पटवारी और गिरजा राठिया सहायक वर्ग 3 की ड्यूटी लगाई गई है। पिथौरा तहसील में लक्ष्मी नारायण नायक पटवारी और केशव नंदन सहायक ग्रेड 3 को नियुक्त किया गया है। कोमाखान में पंकज तरक पटवारी तथा ईश्वर प्रकाश नर्मदा, सहायक वर्ग-3 की ड्यूटी लगाई गई है। महासमुंद तहसील में लक्ष्मण ध्रुव पटवारी और अनिता साहू डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कार्यरत रहेंगे।
इसी तरह उप तहसील तुमगांव में शिवकुमारी मार्कण्डे पटवारी तथा सुनिता शर्मा, सहायक वर्ग 2 को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटेवा में तारेन पटेल पटवारी और सविता गेदाम नियुक्त हैं। वहीं झलप में वैभव साहू पटवारी एवं बंशी बांधे, सहायक वर्ग-3 को हेल्प डेस्क का कार्य सौंपा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों को समयबद्ध एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
 
                                     CG SANDESH
   CG SANDESH
                                     
																 
																 
																 
                                             
                                            