 
 महासमुंद : प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने जिले में शाम 5 से 7 बजे तक शराब बिक्री प्रतिबंधित
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन नवा रायपुर, अटल नगर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में होना प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
                                
लोकहित में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले की हाईवे से सटी मदिरा दुकानों को निर्धारित समय में बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें जिले की कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान घोड़ारी, कम्पोजिट देशी मदिरा दुकान तुमगांव, कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान पटेवा-जोगीडीपा, देशी/विदेशी मदिरा दुकान झलप, देशी/विदेशी मदिरा दुकान पिथौरा एवं देशी/विदेशी मदिरा दुकान सरायपाली में 1 नवम्बर 2025 को शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक शराब बिक्री प्रतिबंधित रहेगी। आबकारी विभाग द्वारा संबंधित दुकान संचालकों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
                                अन्य सम्बंधित खबरें 
                             
                                     CG SANDESH
   CG SANDESH
                                     
																 
																 
																 
                                             
                                            