news-details

महासमुंद : स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में सरदार पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया

स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय महासमुंद में संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. (डॉ) अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट के मार्गदर्शन में आज एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर हिंदी रहीं। महाविद्यालय के प्रांगण में अतिथि व्याख्याता हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान ने समस्त छात्रों और स्टाफ को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। जिसमे सभी ने उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया। तत्पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकर हिंदी ने बताया की सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के लौहपुरुष के रूप में प्रसिद्ध हैं, जिन्होंने स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। 

उन्होंने रियासतों के विलय का कठिन कार्य दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशल राजनीतिक दृष्टिकोण से पूरा किया, जिससे भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ। उनका जीवन हमें यह संदेश देता है कि जब राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है, तब कोई कार्य असंभव नहीं है तथा उनके नेतृत्व, दृढ़ निश्चय और राष्ट्रभक्ति के कारण उन्हें सच्चे अर्थों में “भारत का एकीकरणकर्ता” कहा जाता है। 

इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष रवि कुमार देवांगन, वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष तरुण कुमार बांधे एवं अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथ्यू समाजशास्त्र, आलोक हिरवानी (कंप्यूटर साइंस), चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र,माधुरी दीवान वाणिज्य, खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन,  नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें