छत्तीसगढ़ के 222 पुलिस कर्मियों को मिलेगा 'केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक'
हर साल 31 अक्टूबर को की जाती है इस पदक की घोषणा
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2025 के लिए ‘‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक‘‘ की घोषणा की है। इस साल विभिन्न राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों, केन्द्रीय सशस्त्र अर्द्धसैनिक बलों और केन्द्रीय पुलिस संगठनों के 1466 कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें छत्तीसगढ़ के दो सौ बाईस पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, इंवेस्टिगेशन केटेगिरी में छत्तीसगढ़ के तीन अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
जिन अधिकारियों को ‘‘केन्द्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक‘‘ से सम्मानित किया जाएगा, उनमें नक्सल ऑपरेशन के प्रमुख और एडीजी विवेकानंद सिन्हा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा, डीआईजी कमलोचन कश्यप, डीआईजी अमित कांबले समेत आईपीएस जीतेंद्र यादव, किरण चव्हाण, वाय अक्षय कुमार, गौरव राय, प्रभात कुमार, निखिल रखेचा, विकास कुमार, मयंक गुर्जर, स्मृतिक राजनला, राबिंसन गुरिया, जयंत कुमार वैष्णव और उमेश गुप्ता शामिल हैं। इसके अलावा दो एएसपी, ग्यारह डीएसपी समेत दो सौ पच्चीस थानेदार और कांस्टेबल शामिल हैं। इसी तरह इंवेस्टिगेशन केटेगरी में तिरानवे को पदक के लिए चुना गया है। इनमें छत्तीसगढ़ से एसआई मयंक मिश्रा, कैलाश चंद दास और इंस्पेक्टर नीतेश सिंह ठाकुर शामिल हैं. गौरतलब है कि इस पदक की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर की जाती है।