पिथौरा : स्ट्रीट लाइट के लिए 45,500 रूपये का भुगतान, पंचायत के विभिन्न कार्यों पर इतना हुआ व्यय
पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पिपरौद में 23 मई 2025 से 26 जून 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 3,89,526 रुपए भुगतान किया गया है, जिसमें स्ट्रीट लाइट सामग्री क्रय के लिए 45,500 रूपये सहित विभिन्न कार्यों के लिए किया गया खर्च शामिल है।
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
23 मई 2025 को भुगतान
पंप, पाइप, केबल आदि सामग्री क्रय के लिए 49,914 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया।
पाइप, पंप, केबल आदि सामग्री क्रय के लिए 49,932 रुपए तायल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया।
पंचायत चुनाव हेतु व्हीलचेयर क्रय के लिए ₹10000 भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया।
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 11300 रूपये साहू हार्डवेयर एंड ट्रेडर्स को भुगतान किया गया।
Priasoft एंट्री, सरपंच डीएससी आदि हेतु 7500 रूपये भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया।
27 मई 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 37820 रुपए जयशंकर हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया।
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 45560 रुपए जयशंकर हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया।
टंकी, डस्टबिन, कूलर आदि क्रय के लिए ₹32000 विनोद कुमार अग्रवाल को भुगतान किया गया।
8 जून 2025 को भुगतान
स्ट्रीट लाइट सामग्री क्रय के लिए ₹25000 विवेक इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया।
स्ट्रीट लाइट सामग्री क्रय के लिए 20,500 रुपए विवेक इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया।
26 जून 2025 को भुगतान
पानी टैंकर क्रय के लिए 1 लाख रुपये आशुतोष एग्रो इंडस्ट्रीज को भुगतान किया गया है।
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.