news-details

पिथौरा : खड़ी ट्रैक्टर से बोलेरो की टक्कर, एक महिला सहित 2 घायल

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मेमरा के राजू ढाबा के पास खड़ी ट्रैक्टर से बोलेरो की टक्कर हो गई. हादसे में बोलेरो सवार एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. दोनों ने इलाज कराने के बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

ग्राम घोंच निवासी फागेश्वर साहू ने पुलिस को बताया कि वह गांव के माधुरी दीवान के बोलेरो कार क्रमांक CG 06 GZ 2594 को चलाता है. 13 अक्टूबर को वह माधुरी को बोलेरो में बिठाकर बसना से वापस ग्राम घोंच ला रहा था.

शाम करीबन 06:30 बजे ग्राम मेमरा राजू ढाबा के पास आईचर ट्रैक्टर क्रमांक CG 06 E 5525 के चालक ने अपनी गाड़ी को बिना संकेत एवं लापरवाहीपूर्वक रोड में खडी किया था, जिससे टकराने पर फागेश्वर के सिर में चोट लगी एवं कार के पीछे बैठे माधुरी दीवान के नाक, माथा में चोट आयी है.

ईलाज के बाद 03 नवम्बर को थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 285-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें