news-details

सरायपाली : ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम डुडुमचुंवा के पास ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

नीलाम्बर राठिया पिता अर्जुन राठिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम डुडुमचुंवा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 03 नवम्बर 2025 को शाम लगभग 04:05 बजे टीकाराम राठिया पिता तेजराम राठिया उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम डुडुमचुंवा रोड़ तरफ जा रहा था. 

इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीएल 8670 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर दिया, जिससे टीकाराम राठिया की मौके पर ही मौत हो गई.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक क्रमांक CG 06 GL 8670 के चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें