पटेवा : डीजल चोरी होने पर कंटेनर चालक ने किया रोड़ जाम, केस दर्ज
पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम ढांक टोल प्लाजा के पास करीब 3 किलोमीटर तक लगे जाम से परेशान युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कंटेनर चालक ने डीजल चोरी होने पर रोड़ को जाम कर दिया था.
ढांक टोल प्लाजा स्थित नायक टी स्टाल के संचालक जितेन्द्र कुमार नायक ने पुलिस को बताया कि 3 नवम्बर को सुबह करीबन 8 बजे वह मोटर सायकल से अपने टी स्टाल जाने के लिए घर से निकला था. NH 53 रोड़ में टोल प्लाजा ढांक से करीबन 3 किलोमीटर तक वाहनों का जाम लगा हुआ था.
काफी मसक्कत के बाद करीबन 2 घण्टे बाद जितेन्द्र जब अपने टी स्टाल पहुंचा तो देखा कि उसके दुकान से थोड़ी दूर में NH 53 के बीचो-बीच ट्रक कंटेनर क्रमांक WB 29 E 0541 के चालक ने अपने कंटेनर को खड़ी कर दिया था और चिल्ला रहा था कि रात में मेरे कंटेनर से डीजल चोरी हुआ है इसलिए मैं NH 53 मार्ग को जाम किया हूं.
NH 53 रोड लगातार 2 घण्टा तक जाम होने से जितेन्द्र एवं रोड में चलने वाले राहगीरों को परेशानी हुई है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ धारा 8B-NHA, 285-BNS के तहत अपराध कायम किया है.