news-details

बसना : सामुदायिक शौचालय संबंधी खर्च 21,961 रुपये, वॉल पेंटिंग एवं दीवाल लेखन के लिए 14000 रूपये भुगतान; जानें पंचायत के खर्च...

बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बिछिया (पो) में 16 जून 2025 से 29 सितंबर 2025 के तक विभिन्न कार्यों के लिए 3,91,504 रूपये भुगतान किया गया है, जिसमें स्वच्छता वॉल पेंटिंग एवं दीवाल लेखन के लिए 14000 रूपये, सामुदायिक शौचालय संबंधी खर्च 21,961 रुपए तथा उप स्वास्थ्य केंद्र में पार्किंग टाइल्स कार्य से संबंधित खर्च 1,50,213 रुपए शामिल हैं.

पंचायत द्वारा किया गया खर्च इस प्रकार है -

16 जून 2025 को भुगतान
पर्री डबरी तालाब जीर्णोद्धार कार्य (बिछिया) के लिए सीमेंट क्रय के लिए 5500 रूपये कंसल स्टील को भुगतान किया गया.

पर्री डबरी तालाब पचरी जीर्णोद्धार कार्य (बिछिया) हेतु रेत, गिट्टी क्रय के लिए 19500 रूपये खान कंस्ट्रक्शन को भुगतान किया गया.

पचरी निर्माण कार्य बूढी तालाब बिछिया हेतु सीमेंट क्रय के लिए 18000 रुपए कंसल स्टील को भुगतान किया गया.

पचरी निर्माण कार्य बूढी तालाब हेतु रेत, गिट्टी क्रय के लिए 45000 रूपये खान कंस्ट्रक्शन को भुगतान किया गया.

8 जुलाई 2025 को भुगतान
मोटर पंप एवं सामग्री क्रय के लिए 18000 रुपए पटेल इलेक्ट्रिकल्स भंवरपुर को भुगतान किया गया.

स्वच्छता वॉल पेंटिंग एवं दीवार लेखन कार्य के लिए ₹14000 हृदय लाल को दिया गया।


10 जुलाई 2025 को भुगतान
मोटर पंप एवं सामग्री क्रय के लिए 11480 रुपए पटेल इलेक्ट्रिकल्स भंवरपुर को भुगतान किया गया.

मोटर पंप फिटिंग मिस्त्री चार्ज ₹500 कन्हैया को दिया गया.

उप स्वास्थ्य केंद्र में पार्किंग टाइल्स कार्य का मिस्त्री एवं कंक्रीटीकरण बेस कार्य के लिए 73600 रुपए राजेंद्र यादव को दिया गया.

उप स्वास्थ्य केंद्र में पार्किंग टाइल्स कार्य के सामग्री क्रय के लिए 26000 रुपए कंसल स्टील को भुगतान किया गया.

उप स्वास्थ्य केंद्र में पार्किंग टाइल्स कार्य के लिए सीमेंट क्रय के लिए ₹40000 रूपये कंसल स्टील को भुगतान किया गया.

उप स्वास्थ्य केंद्र में पार्किंग टाइल्स कार्य के लिए सूचना बोर्ड एवं फोटोग्राफ्स हेतु ₹2000 राजेंद्र यादव को भुगतान किया गया.

उप स्वास्थ्य केंद्र में पार्किंग टाइल्स कार्य के लिए लेबर पेमेंट 1827 रूपये योगेश यादव को, 1827 रूपये सुनीता यादव को, 1827 रूपये जयलाल पटेल को, 1827 रुपए कांति पटेल को तथा 1305 रुपए सहदेव प्रधान को भुगतान किया गया.

26 सितंबर 2025 को भुगतान
सामुदायिक शौचालय रखरखाव के लिए 9298 रुपए गोयल हार्डवेयर को भुगतान किया गया.

सामुदायिक शौचालय रखरखाव के लिए 2767 रुपए ओम स्टेशनरी मार्ट को भुगतान किया गया.

सामुदायिक शौचालय प्लंबर कार्य हेतु ₹500 कन्हैया को दिया गया.

सामुदायिक शौचालय रखरखाव मजदूरी 1566 रुपए कामिनी भाई को, 1566 रुपए जानवी बूडेक को, 1566 रूपये गंगाबाई भोई को, 1566 नीलकांती भोई को, 1566 रुपए जशोवंती भोई को दिया गया.

उच्च प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष उन्नयन कार्य बिजली फिटिंग कार्य के लिए 41,450 रुपए श्री लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

उच्च प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष में फॉल सीलिंग एवं वॉल पीवीसी फिटिंग के लिए 45,900 राजेंद्र यादव को भुगतान किया गया.  

29 सितंबर 2025 को भुगतान
सामुदायिक शौचालय रखरखाव का मजदूरी 1566 रुपए अतिशीला को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें