news-details

CG : माओवादियों की हथियार फैक्ट्री ध्वस्त, हथियार और गोला-बारूद बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम ने माओवादियों की एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।

सूचना मिलने पर डीआरजी ने जंगलों में अभियान चलाकर माओवादियों के ठिकाने से 17 रायफल, एक रॉकेट लॉन्चर और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। बताया जा रहा है कि यह ठिकाना माओवादियों के लिए हथियार निर्माण का प्रमुख केंद्र था।

सुरक्षा बलों की इस रणनीतिक कार्रवाई को नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादी नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें