सरायपाली : सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय बालक सहित 2 की मौत, एक गंभीर
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा के पास नाला के आगे NH 53 रोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 16 वर्षीय बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई.
अर्जुन सिंह नागवंशी पिता स्व. रातुराम नागवंशी उम्र 28 वर्ष निवासी बहामा थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 04 नवम्बर 2025 को सुबह करीब 07:30 बजे उसके रिश्तेदारी के भाई जयराम नागवंशी पिता चमरसाय नागवंशी उम्र 32 साल निवासी ग्राम घटगांव, ओमप्रकाश नागवंशी पिता कुंवरसाय नागवंशी उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम कठईबहला और लिंगुराज नागवंशी पिता चमरसाय नागवंशी उम्र 16 साल निवासी ग्राम घटगांव तीनों अपने मोटर सायकल क्रमांक CG13 AY 6761 से लोहाण्डीगुड़ा बस्तर से अपने गांव घटगांव आने के लिए 03 नवम्बर 2025 को रात में 10 बजे निकले थे.
04 नवम्बर को सुबह करीब 6 बजे के आसपास तीनों सरायपाली क्षेत्र में मोटर सायकल सहित NH53 ग्राम परसदा मेन रोड नाला के आगे रोड में एक्सीडेंट होकर पड़े थे. टोल प्लाजा के एंबुलेंस वालों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया.
सुचना मिलने पर अर्जुन सिंह शासकीय अस्पताल सरायपाली में जाकर देखा तो जयराम नागवंशी, ओमप्रकाश नागवंशी का शव अस्पताल में रखा गया था. लिंगुराज को गंभीर अवस्था में रायपुर रिफर किया गया है.
अर्जुन ने आसपास के लोगों को पूछा तो बताये कि एक अज्ञात सफेद रंग के कार के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मारी है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.