पटेवा : रोड़ किनारे खेड़े लोगों को बाइक ने मारी टक्कर
पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम छिलपावन के बिजली ऑफिस के पास बाइक खड़ी कर बात कर रहे लोगों को तेज रफ़्तार बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ग्राम कसहीबाहरा निवासी मोहरसाय सहिस ने पुलिस को बताया कि 1 नवम्बर को वह अपने बड़े पिताजी के लड़का दुलार सहिस तथा बुआ के लड़का ठाकुर राम सहिस के साथ मोटर सायकल से ग्राम नरतोरा गया था. तीनो ग्राम नरतोरा से ग्राम कसहीबाहरा वापस जा रहे थे.
शाम करीबन 06:30 बजे झलप-बागबाहरा रोड छिलपावन बिजली ऑफिस के पास अपनी मोटर सायकल को रोड़ किनारे खड़ी कर आपस में बातचीत करते खड़े थे. उसी समय पचरी की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 25 H 8552 के चालक ने अपनी मोटर सायकल को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुलार सहिस को ठोकर मार दिया, जिससे दुलार सहिस के सिर, दोनों पैर में चोट आई है, उसे उपचार हेतु NCC अस्पताल झलप ले जाया गया. जहां से रिफर करने पर जैन नर्सिंग होम महासमुंद में ईलाज हेतु भर्ती किया गया है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.