news-details

पटेवा : टोल प्लाजा के पास खड़ी कंटेनर से डीजल चोरी

पटेवा थाना क्षेत्र के ढांक टोल प्लाजा के पास खड़ी कंटेनर से डीजल चोरी के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ड्राईवर को नींद आने पर वह कंटेनर को रोड़ किनारे खड़ी कर सो गया. इसी बीच किसी ने उसकी गाड़ी से डीजल चुरा ली.

ग्राम करिंगाकोठी थाना मुफासिल जिला छपरा (बिहार) निवासी अशोक राय ने पुलिस को बताया कि वह ड्रायवरी का काम करता है. अशोक ट्रक कंटेनर क्रमांक WB 29 E 0541 में अंक्लेश्वर गुजरात से सामान लोड़ कर कलकत्ता जा रहा था. 

03 नवम्बर 2025 को रात करीबन 02:30 बजे NH 53 रोड़ ढांक टोल प्लाजा के पास नींद आने से अशोक ट्रक को रोड किनारे खड़ी कर ट्रक में सो गया था. सुबह करीबन 6 बजे उठकर देखा तो उसके कंटेनर के टंकी का ढक्कन खुला हुआ था, टंकी में डीजल नहीं था. किसी ने लगभग 200 लीटर डीजल कीमती करीबन 20,000 रूपये चोरी कर ली.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें