news-details

सरायपाली : पंचायत ने किये पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 2 लाख 97 हजार खर्च

सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुसमीसरार ने 2,97,000 रूपये पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए खर्च किया है। पंचायत द्वारा यह भुगतान 16 मई 2025 को किया गया है।

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

16 मई 2025 को किया गया भुगतान

पेयजल व्यवस्था सामग्री क्रय हेतु 49850 रुपए शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया।

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 49950 रूपये शिवम इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया।

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 49900 रूपये शिव शक्ति स्टोर को भुगतान किया गया।

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 49200 रूपये पी. प्रधान को भुगतान किया गया।

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 49500 रूपये धृति कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया।

पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 48600 रूपये पी. प्रधान को भुगतान किया गया।

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें