बसना : अलग-अलग हादसों में नाबालिग सहित 2 की दर्दनाक मौत
बसना थाना क्षेत्र में 5 नवम्बर को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 16 वर्षीय नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों ही मामलों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है.
पहली घटना ग्राम छोटेडाभा के पास की है. मिली जानकरी के अनुसार, 5 नवम्बर की दोपहर नमन दास मानिकपुरी पिता द्रोण कुमार मानिकपुरी उम्र 16 साल निवासी चंदखुरी अपने दोस्त राकेश दास मानिकपुरी के साथ अपने पिता के मोटर सायकल बजाज सीटी 100 क्र. CG06 GQ 3664 में ग्राम गढफुलझर जाने के लिये निकला था. इसी दौरान दोपहर करीबन 1:20 बजे बसना से गढफुलझर मार्ग पर पेट्रोल पम्प के आगे ग्राम छोटेडाभा के पास सामने से आ रही अज्ञात मोटर सायकल ने टक्कर मार दी, जिससे नमन दास व उसके दोस्त राकेश दास दोनों जमीन पर गिर गये.
दोनों को घायल अवस्था में ईलाज के लिये सीएचसी बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने नमन दास मानिकपुरी को मृत घोषित कर दिया. उसके दोस्त राकेश का इलाज जारी है. मामले में पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
वहीं, दूसरी घटना में एक बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. ग्राम बरबसपुर निवासी मृतक के पुत्र प्रदीप भोई ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. प्रदीप ने अपनी शिकायत में बताया है कि 5 नवम्बर को सुबह करीब 10:30 बजे ग्राम बरबसपुर में मेन रोड पर उसके पिताजी को बाइक एचएफ डीलक्स CG06GL5415 के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे प्रदीप के पिता की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बाइक वहीं पड़ी थी. आरोपी बाइक सवार को इलाज के लिए सरायपाली अस्पताल ले जाया गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोप बाइक एचएफ डीलक्स क्र. CG06GL5415 चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.