news-details

बसना : पंचायत ने भवन की रंगाई पोताई पर 44 हजार, स्वच्छता पर किये 22 हजार खर्च

बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चंदखुरी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4 जुलाई 2025 से 3 नवंबर 2025 तक 15वें वित्त की राशि 5,51,532 रुपए खर्च की गई है, जिसमें बोरवेल खनन के लिए 1,49,400 रुपए, शासकीय भवन की रंगाई पोताई के लिए 44970 रुपए, स्ट्रीट लाइट सामग्री के लिए 57450 रुपए, स्वच्छता के लिए 22073 रुपए का भुगतान शामिल है।

पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –

4 जुलाई 2025 को भुगतान
स्ट्रीट लाइट मटेरियल क्रय के लिए 48450 रुपए श्री लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया।

मोटर पंप एवं अन्य सामग्री क्रय के लिए ₹10000 पटेल इलेक्ट्रिकल्स भंवरपुर को भुगतान किया गया।

स्ट्रीट लाइट सामग्री क्रय के लिए ₹9000 श्री लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया।

मोटर पंप एवं अन्य सामग्री क्रय के लिए 43,150 रुपए पटेल इलेक्ट्रिकल्स भंवरपुर को भुगतान किया गया।

8 जुलाई 2025 को भुगतान
शासकीय भवन रंगाई पोताई हेतु सामग्री के लिए 44970 रुपए श्री बाच्छा हार्डवेयर को भुगतान किया गया।

फोटोकॉपी एवं प्रिंटिंग कार्य के लिए 14720 श्वेत कुमार देवांगन को दिया गया।

5 अगस्त 2025 को भुगतान
पानी टैंकर निर्माण हेतु पहली किस्त ₹1,00,000 श्री हर्ष राज इंडस्ट्रीज को भुगतान किया गया।


14 अगस्त 2025 को भुगतान

बोरवेल खनन कार्य का भुगतान 1,49,400 रुपए श्री राम इंटरप्राइजेज एंड बोरवेल को भुगतान किया गया।

मोटर पंप एवं अन्य सामग्री क्रय के लिए 30,600 रुपए श्री राम इंटरप्राइजेज एंड बोरवेल को भुगतान किया गया।

17 अक्टूबर 2025 को भुगतान

स्वच्छता कार्य हेतु 1894 रुपए रोशन कुमार अग्रवाल को दिया गया।

रनिंग वाटर सप्लाई हेतु सामग्री क्रय के लिए 11,700 रुपए संदीप इंटरप्राइजेज को भुगतान किया गया।

28 अक्टूबर 2025 को भुगतान
स्वच्छता कार्य की शेष राशि ₹10,000 रोशन कुमार अग्रवाल को भुगतान किया गया।

रनिंग वाटर कार्य का मजदूरी 8764 रुपए संतराम को दिया गया।

मोटर पंप मरम्मत कार्य हेतु 5261 रुपए प्रेमलाल को किया गया।

मोटर मरम्मत कार्य हेतु 6916 रुपए प्रेमलाल को दिया गया।

3 नवंबर 2025 को भुगतान

पचरी निर्माण कार्य हेतु सामग्री के लिए ₹30000 शशि चौधरी नंदकुमार को दिया गया।

पचरी मरम्मत हेतु मजदूरी 16528 रुपए संतराम को दिया गया।

सफाई कार्य हेतु मजदूरी 10179 रुपए संतराम को दिया गया।

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें