पिथौरा : पेयजल व्यवस्था हेतु पंचायत ने खर्च किये 1 लाख 97 हजार
पिथौरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत देवसराल में 31 मई 2025 को 15 में वित्त की राशि 2,10,310 रुपए विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च किया गया है, जिसमें केवल पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 1,97,610 रुपए का भुगतान शामिल है।
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
31 में 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 49680 रुपए साहू हार्डवेयर एंड ट्रेडर्स को भुगतान किया गया।
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 49530 अनिल भोई को भुगतान किया गया।
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 49750 रुपए जयशंकर हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया।
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए 44000 रुपए जयशंकर हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया।
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय की बिल की शेष राशि 4650 रुपए जयशंकर हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल्स को भुगतान किया गया।
सरपंच PRIAsoft एंट्री, स्टेशनरी सामग्री क्रय के लिए 12700 रूपये भूपेंद्र साहू को भुगतान किया गया।
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.