बसना : शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जमदरहा में सायकल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
सत्यप्रकाश अग्रवाल भंवरपुर । शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल जमदरहा में सायकल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य देवकी पुरूषोत्तम दीवान , जनपद पंचायत सदस्य महेश्वरी प्रीतम सिंह सिदार , ग्राम पंचायत जमदरहा सरपंच प्रीतम कुमार चतुर्वेदी , सोमनाथ पटेल भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष, दीक्षित चंद्राकर वन समिति सदस्य, मनोज चौहान शिक्षा समिति सदस्य, कांशी प्रसाद बरीहा, अंजोर बरीहा पंच, विद्यालय के नोडल प्राचार्य यूके चौधरी , आशीष कुजूर ,एल डी पटेल, राजन कर , चंद्रकांत मांझी , कमलेश कमार , देवमोती पटेल, सुनिता नायक, अमृत निषाद,पांडव नागवंशी, राजेश दीवान, श्रीमती शिमला चौहान, डोलामणी पटेल, जितेन्द्र नाग, टेमन कुमार साहु सहित विद्यार्थियों की उपस्थिति में नि:शुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास हेतु आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शंकर सिंह सिदार प्रधान पाठक द्वारा किया गया। संकुल समन्वयक जमदरहा डिजेन्द्र कुर्रे, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक अनिल कुमार साव, विकास खण्ड बसना के शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रसन्नता व्यक्त किये ।