सरायपाली : सामान खरीद कर लौट रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम जोगनीपाली के पास सामान खरीद कर लौट रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
श्याम कतवाल पिता गांधी कतवाल उम्र 36 साल निवासी कसडोल (बलौदा) ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 05 नवंबर 2025 को उसका भाई संजय कतवाल अपने मोटर सायकल सुपर स्प्लेन्डर क्रमांक CG 06 GG 6623 से सामान खरीद कर सरायपाली से घर जा रहा था.
बलौदिया ट्रेक्टर शो रूम एवं साहू ट्राली रिपेयर वर्कशॉप पदमपुर रोड जोगनीपाली के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से संजय कतवाल के सिर, सीना, बदन में चोंट लगी. उसे उपचार हेतु डायल 112 वाहन से शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.