पटेवा : 12 वीं के छात्र को बाँध लेजाकर की पिटाई, 4 नाबालिग पर FIR दर्ज
पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम झलप निवासी 12 वीं के एक छात्र ने मारपीट के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मामले में 4 नाबालिग युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
छात्र ने अपनी शिकायत में बताया है कि 03 नवम्बर 2025 को उसे पटेवा के एक युवक ने फोन कर पटेवा बुलाया. छात्र अपने दोस्त के साथ पटेवा बस स्टैण्ड पहुंचा. जहाँ से छात्र को बहला फुसलाकर फोटो, वीडियो बनाएंगे कहकर जोगीडीपा बांध अंदर लेजाकर तुम और तुम्हारे साथी द्वारा ग्राम झलप में आरू साहू के कार्यक्रम के दौरान हम लोग के साथ बहस किये थे कहते हुए जातिसूचक गाली गलौच कर हांथ मुक्का से मारपीट की. आरोपियों ने घटना को किसी को मत बताना नहीं तो जान से मार देगें कहकर धमकी भी दी.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने चार 15 वर्षीय नाबालिग युवकों के खिलाफ धारा 3(1)(ध)-SCH, 115(2)-BNS, 137(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.