CG : राज्योत्सव जाने को लेकर हुए विवाद में दामाद ने की सास की हत्या, फरार आरोपी की तलाश जारी
रायपुर। राजधानी रायपुर से हत्या का मामला समाने आ रहा है, यहां राज्योत्सव जाने को लेकर हुए विवाद में दामाद ने अपनी सास की जान ले ली है। आरोपी ने हत्या से पहले धमकी दी कि आज घर से किसी न किसी की लाश उठेगी। फिर उसने अपनी सास के चेहरे पर मुक्के से हमला कर दिया। महिला बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गई। परिजनों ने महिला को माना सिविल अस्पताल में भर्ती कराया फिर डीकेएस अस्पताल लाया गया। लेकिन महिला की मौत हो गई। यह पूरा मामला ग्राम बरौदा फोकटपारा माना थाना क्षेत्र का है।
दामाद ने राज्योत्सव जाने से किया मना
जानकारी के अनुसार, ग्राम बरौदा की राजबाई बांधे (65) की तीन बेटियां हैं। तीनों बेटियां कुछ दिन पहले अपने मायके आईं थी। 4 नवंबर को राजबाई बांधे की तीनों बेटियां राज्योत्सव घूमने का प्लान बना रही थीं। इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे सबसे छोटी बेटी का दामाद देवपुरी के बरौदा गांव का रहने वाला वीरेन्द्र कुर्रे घर आ गया। दामाद वीरेन्द्र ने सभी को राज्योत्सव न जाने की बात कही। पत्नी ने कहा, हम सभी बहनें राज्योत्सव जाने की बात पर ही मायके आए हैं। इसके बाद भी वीरेन्द्र नहीं माना और कहा कि कोई भी राज्योत्सव नहीं जाएगा।
सास ने किया बीच बचाव तो कर दी पिटाई
इसी बात को लेकर वीरेन्द्र और उसकी पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया। गुस्से में वीरेन्द्र ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा कि आज इस घर से किसी न किसी की लाश उठेगी। फिर अपनी बेटी का बाल पकड़कर जबरदस्ती अपने घर ले जाने लगा। तब सास राजबाई बांधे ने बीच-बचाव करते हुए उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। आरोपी ने गुस्से में अपनी सास के चेहरे और आंख के पास तीन-चार जोरदार मुक्का मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। उसके चेहरे से खून निकलने लगा।
इलाज के दौरान मौत
घर पर मौजूद परिजन तुरंत महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल माना कैंप ले गए, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें मेकाहारा और बाद में डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया। डीकेएस अस्पताल रायपुर में इलाज के दौरान 5 नवंबर 2025 को महिला की मौत हो गई।
फरार आरोपी की तलाश जारी
इस मामले में पुलिस ने आरोपी दामाद वीरेन्द्र कुर्रे के खिलाफ धारा 103 बीएनएस (हत्या) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था, जिसमें मौत की वजह चेहरे पर लगी गंभीर चोट आई है। फिलहाल घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी है।
सीएसपी लंबोदर पटेल ने कहा, थाना माना में देवपुरी के वीरेन्द्र कुर्रे ने अपनी सास की हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। आरोपी के खिलाफ 7 नवंबर को अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।