ब्रेकिंग : सूदखोर वीरेंद्र तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार, लाया जा रहा रायपुर
रायपुर। राजधानी रायपुर के चर्चित हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर तोमर बंधुओं पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। लंबे समय से फरार चल रहा वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी तोमर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रायपुर पुलिस की पुरानी बस्ती थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने उसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसे रायपुर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों भाई 2 जून से फरार थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने कानूनी दांव-पेच भी अपनाए, लेकिन हाल ही में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दोनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी पत्नियों और भतीजे को राहत दी थी।
जांच में पता चला है कि वीरेंद्र और रोहित तोमर गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदल रहे थे। वे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमाओं पर मूव कर रहे थे, ताकि पुलिस के रडार से बच सकें। लेकिन रायपुर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से ग्वालियर में दबिश देकर वीरेंद्र को पकड़ लिया।