छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा निर्णय, 1009 पदों पर होगी भर्ती
राज्य सरकार ने प्रदेश में मेडिकल नर्सिंग और फिजियोथैरेपी शिक्षा को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 1009 नये पदों के सृजन और स्वीकृति को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि नये पदों की स्वीकृति से चिकित्सा शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर सृजित करेगा और प्रत्येक जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि शासकीय नर्सिंग और फिजियोथैरेपी प्रशिक्षण संस्थानों के विस्तार से क्षेत्रीय स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता बेहतर होगी, जिससे प्राथमिक और द्वितीयक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें