सरायपाली : पंचायत ने 2 माह में किया 1.56 लाख भुगतान; तालाब और मेड सफाई पर 31 हजार खर्च
सरायपाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बेहरापाली में 15वें वित्त की राशि 1,56,650 रुपए विभिन्न विकास कार्यों के लिए 12 जून 2025 से 12 अगस्त 2025 तक खर्च की गई है, जिसमें तालाब एवं मेड सफाई कार्य के लिए 31,400 रूपये का भुगतान शामिल है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
12 जून 2025 को भुगतान
पेयजल के लिए 28,000 रुपए ताराचंद पटेल को भुगतान किया गया.
18 जुलाई 2025 को भुगतान
मुरुम ढुलाई एवं जेसीबी कार्य के लिए 29000 रुपए अमर सिंह को भुगतान किया गया.
मुरूम ढुलाई हेतु ₹20000 लोकनाथ को भुगतान किया गया.
12 अगस्त 2025 को भुगतान
तालाब एवं मेड सफाई के लिए 25,400 रूपये पटेल कृषि सेवा केंद्र को भुगतान किया गया.
मेड सफाई कार्य के लिए ₹6000 पुरुषोत्तम खीरसागर को दिया गया.
पचरी मरम्मत कार्य के लिए 14800 रूपये ताराचंद पटेल को दिया गया.
पचरी मरम्मत कार्य के लिए 9500 रूपये पुरुषोत्तम खीरसागर को दिया गया.
पचरी मरम्मत कार्य के लिए 14200 रूपये ताराचंद पटेल को दिया गया.
पचरी मरम्मत कार्य के लिए 9750 रुपए पुरुषोत्तम खीरसागर को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.