news-details

सिंघोड़ा : सीट कवर में छुपाकर गांजे की तस्करी, युवक गिरफ्तार

सिंघोड़ा पुलिस ने बाइक के सीट कवर में छुपाकर गांजा परिवहन करते युवक को पकड़ा है. उसके कब्जे से 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, 7 नवम्बर को आरोपी निलेश वर्मा पिता संतोष वर्मा उम्र 19 साल निवासी गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर ओडिशा से बिना नम्बर के बाइक SP साईन 125 मोटर सायकल से गांजा तस्करी कर रहा था.

मुखबिर की सूचना पर NH53 रोड़ पर ग्राम रेहटीखोल के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा. आरोपी मोटर सायकल के सीट कवर के अन्दर गांजा रखकर ले जा रहा था.

आरोपी के कब्जे से 05 किलोग्राम गांजा कीमती 75000 रूपये, बाइक कीमती 1,00,000 रूपये, नगदी रकम 5000 रूपये कुल जुमला कीमती 180000 रूपये जप्त किया गया. मामले में धारा 20 (B)(ii)(B) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.


अन्य सम्बंधित खबरें