CG : पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रायपुर। राजधानी रायपुर के हीरापुर-जरवाय रोड के पास स्थित एक सरकारी स्कूल के पास पानी से भरे गड्ढे में गिरने से उसमें डूबकर दो मासूमों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वही इलाके में इलाके में मातम का माहौल है। कबीर नगर थाना क्षेत्र का मामला।
मिली जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय सत्यम और 8 साल के आलोक की गड्ढे में डूबने से मौत हुई है। हादसे से आक्रोशित स्थानीय नागरिकों की पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और प्राइवेट बिल्डर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए 2 घंटे से हीरापुर-जरवाय इलाके में चक्काजाम कर दिया है। जिससे रिंगरोड नंबर 3 पर करीब 10 किमी का लंबा जाम लग गया है। वही मौके पर CSP, ADM,SDM और 4 थाने के आरक्षक समेत अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।
अन्य सम्बंधित खबरें