सरायपाली : अलग-अलग हादसों में 2 की दर्दनाक मौत
सरायपाली थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों ही मामलो में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
क्रेन की चपेट में आने से मौत
13 नवम्बर 2025 को करीब शाम करीब 04:20 बजे महलपारा वार्ड नं 02 सरायपाली निवासी संतोष यादव सब्जी मार्केट सरायपाली से पैदल जा रहा था. पदमपुर रोड दुर्गा मंदिर के पास कुटेला चौक तरफ से आ रही क्रेन वाहन क्रमांक CG 06 GQ 5113 के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर संतोष यादव को पीछे से ठोकर मार दी. उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले में क्रेन वाहन क्रमांक CG 06 GQ 5113 चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 11 नवम्बर को राम प्रसाद साव पिता उसतराम साव उम्र 53 साल निवासी पोटापारा अपनी पत्नी गोरी बाई के साथ अपने हिरो HF डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GC 4920 से दशकर्म में शामिल होने ग्राम पोटापारा से बुटीपाली जा रहे थे. इसी दौरान ग्राम काशीपाली पेट्रोल पम्प के पास पीछे से आ रही एक बिना नम्बर आयशर ट्रेक्टर के चालक ने अपने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार एवं खतरनाक ढंग से लापरवाहीपूर्वक चलाकर उनकी मोटर सायकल को पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे राम प्रसाद साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसकी पत्नी गोरी बाई को घायल अवस्था में ईलाज हेतु सीएचसी सरायपाली ले जाया गया, जहां से रिफर करने पर अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती कराया गया.
मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 281, 125(a), 106(1) BNS, 184 MV Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.