बसना : ग्राम पंचायत नौगड़ी ने स्कूल गेट निर्माण, स्ट्रीट लाइट मरम्मत सहित कई कार्यों पर इतना किया खर्च
बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत नौगड़ी द्वारा 24 मई 2025 से 19 अगस्त 2025 तक विभिन्न विकास कार्यों के लिए 7,54,743 रूपये भुगतान किया गया है, जिसमें स्ट्रीट लाइट मरम्मत सामग्री, प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूल गेट निर्माण सहित विभिन्न कार्यों के लिए किया गया भुगतान शामिल है.
ग्राम पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
24 मई 2025 को भुगतान
मोटर पंप एवं अन्य सामग्री के लिए 44100 रूपये शिवम पंप को भुगतान किया गया.
मोटर पंप एवं अन्य सामग्री खेनोडीपा के लिए 44100 रुपए शिवम पंप को भुगतान किया गया.
पानी टंकी एवं अन्य सामग्री खरीदी के लिए 18000 रुपए शिवम पंप को भुगतान किया गया.
खेनोडीपा स्वच्छता कार्य हेतु 15000 रुपए भूजल पटेल को भुगतान किया गया.
सीसी रोड निर्माण मंदिर तालाब रास्ता हेतु मजदूरी 10569 रुपए चक्रधर पटेल को दिया गया.
खेनोडीपा चौक से सीसी रोड निर्माण का मजदूरी 11308 रुपए चक्रधर पटेल को दिया गया.
26 मई 2025 को भुगतान
सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु सामग्री के लिए 18270 रुपए एसके ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
सीसी रोड निर्माण कार्य खेनोडीपा चौक हेतु सामग्री का भुगतान 17690 रुपए एसके ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
29 मई 2025 को भुगतान
मंदिर तालाब रास्ता सीसी रोड के लिए सामग्री क्रय के लिए ₹20000 लीलाधर अग्रवाल को भुगतान किया गया.
सीसी रोड खेनोडीपा के लिए सामग्री क्रय का ₹20000 लीलाधर अग्रवाल को भुगतान किया.
मोटर पंप एवं अन्य सामग्री खरीदी के लिए 4900 रूपये शिवम पंप को भुगतान किया गया.
खेनोडीपा स्वच्छता कार्य की शेष राशि ₹9000 भूजपाल पटेल को भुगतान किया गया.
मोटर पंप एवं अन्य सामग्री क्रय के लिए 44100 रूपये नॉवेल्टी ट्रेडर्स बसना को भुगतान किया गया.
2 एचपी मोटर पंप एवं अन्य सामग्री क्रय भौरादादर के लिए 44100 रूपये नावेल्टी ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
ग्राम पंचायत परिसर में स्वच्छता कार्य हेतु 32400 रूपये भूजपाल पटेल को भुगतान किया गया.
ग्राम पंचायत परिसर सफाई कार्य हेतु मजदूरी 11700 रूपये चक्रधर पटेल को दिया गया.
31 मई 2025 को भुगतान
प्राइमरी स्कूल के पास बोर हेतु सामग्री खरीदी की शेष राशि 4434 रुपए शिवम पंप को भुगतान किया गया.
खेनोडीपा सिंटेक्स एवं पाइपलाइन हेतु सामग्री की शेष राशि 1824 रुपए शिवम पंप को भुगतान किया गया.
बिंझवार पारा के लिए सिंटेक्स एवं पाइपलाइन की शेष राशि 4870 रूपये नावेल्टी ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
ग्राम पंचायत स्वच्छता कार्य की शेष राशि 4870 रुपए नोवेल्टी ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
स्वच्छता कार्य की शेष राशि 4743 रुपए चक्रधर पटेल को भुगतान किया गया.
3 जून 2025 को भुगतान
ग्राम पंचायत ऑफिस के लिए कुर्सी एवं कंप्यूटर बेस चेयर के लिए 27000 रुपए श्री लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.
ग्राम पंचायत भवन मेंटेनेंस के लिए प्राइमर 20 लीटर एवं अन्य मटेरियल खरीदी हेतु 27000 रुपए श्री लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.
स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सामग्री खरीदी के लिए 40,500 रूपये श्री लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.
17 जुलाई 2025 को भुगतान
नाली निर्माण हेतु सीमेंट क्रय के लिए ₹12000 चौधरी ट्रेडर्स झारबंद, शशि चौधरी को भुगतान किया गया.
नाली निर्माण हेतु मजदूरी 16050 रुपए वीरेंद्र प्रसाद पोर्ते को दिया गया.
पानी टैंक एवं अन्य सामग्री के लिए 44100 रुपए एसके ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
पानी टैंक एवं अन्य सामग्री के लिए 44100 रुपए एसके ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
18 जुलाई 2025 को भुगतान
फोटोकॉपी एवं ऑफिस स्टेशनरी खरीदी के लिए 4500 रुपए देवराज बगरती को दिया गया.
नाली निर्माण हेतु सामग्री के लिए 16095 रूपये त्रिलोचन पटेल को दिया गया.
21 जुलाई 2025 को भुगतान
फोटोकॉपी एवं स्टेशनरी की शेष राशि 470 रुपए देवराज बगरती को दिया गया.
नाली निर्माण हेतु सामग्री की शेष राशि 4905 रुपए त्रिलोचन पटेल को दिया गया.
पानी टैंक एवं सामग्री खरीदी की शेष राशि 4900 एसके ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
पानी टैंक एवं सामग्री खरीदी की शेष राशि 4900 एस के ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
स्ट्रीट लाइट मरम्मत हेतु सामग्री की शेष राशि 4500 रुपए श्री लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.
5 अगस्त 2025 को भुगतान
पानी टैंक एवं अन्य सामग्री खरीदी के लिए 44100 रुपए श्री लक्ष्मी नारायण इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.
प्राइमरी स्कूल गेट निर्माण के लिए ₹12000 दीपक स्टील अल्युमिनियम टूल्स एंड फैब्रिकेशन को भुगतान किया गया.
सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु सामग्री के लिए 11000 रुपए लीलाधर अग्रवाल को भुगतान किया गया.
सीसी रोड निर्माण हेतु मजदूरी 17745 रुपए चक्रधर पटेल को दिया गया.
6 अगस्त 2025 को भुगतान
सीसी रोड निर्माण खेनोडीपा हेतु सीमेंट के लिए ₹15000 वैभव ट्रेडर्स को भुगतान किया गया.
19 अगस्त 2025 को भुगतान
पेयजल व्यवस्था हेतु सामग्री की शेष राशि 4900 रूपयेश्री लक्ष्मी नारायण को भुगतान किया गया.
मिडिल स्कूल गेट निर्माण की शेष राशि 8000 रुपए दीपक स्टील अल्युमिनियम टूल्स एंड फैब्रिकेशन को भुगतान किया गया.
सीसी रोड निर्माण हेतु सीमेंट की शेष राशि ₹5000 वैभव ट्रेडर्स बसना को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.