news-details

बसना : शासकीय प्राथमिक शाला पठियापाली में FLN मेला का किया गया अयोजन

बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पठियापाली संकुल केंद्र बड़ेटेमरी में FLN मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में हिंदी,गणित,अंग्रेजी विषय से संबंधित स्टाल लगाए गए थे । हिंदी में स्टाल का नाम ,पर्ची उठाओ करके बताओ, वर्ण ज्ञान,शब्द बनाओ, पर्यायवाची शब्द की अवधारणा । गणित स्टाल में अंक पहचान,जोड़ना ,घटाना,आकृतियों की पहचान,कौन इकाई,कौन दहाई ,की अवधारणा ।अंग्रेजी में अल्फाबेट पहचान, मिलान, शब्द बनाना ,कलर नेम ,बॉडी पार्ट्स,एक्शन वर्ड, का स्टाल लगाया गया था।जिससे बच्चों ने पढ़ना लिखना सीखा। स्टाल लगाने और बच्चो को मार्गदर्शन देने का कार्य शिक्षादान करने वाली सीमा साहू ने की।

आज के FLN मेला को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक सरिता प्रधान ने कहा कि FLN मेला शिक्षा के क्षेत्र में एक सार्थक और प्रेरणादायक पहल है। जो बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के स्तर पर ही सीखने को आनंदमय बनाता है। आज के कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष महेशराम ,उपाध्यक्ष ललितानाग,गंगाबाई, बेलमोती अनिता,सुशीला,भवानी,राजेश्वरी, दीपांजलि,हीराबाई ,मीना बाई, रूखमणी,पुष्पा, दिरीपसिंह,रश्मि वर्मा (शिक्षिका), रिजवाना नाज कुरैशी ( शिक्षिका) ,कंचन कुमर्रा(शिक्षिका) आदि उपस्थित थे। पंडाल एवम कुर्सी की व्यवस्था गोंड समाज के द्वारा किया गया था। प्रधान पाठक सरिता प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त की है। उक्त जानकारी भी प्रेषित की है।

news-details
news-details

उपरोक्त खुला पत्र जनसंपर्क के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हेतु है.


अन्य सम्बंधित खबरें