बसना : प्राथमिक शाला ललितपुर में हुआ FLN मेला एवं नेवता भोज का भव्य आयोजन
बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर, संकुल केंद्र जमदरहा में संकुल समन्वयक डिजेंद्र कुर्रे के मार्गदर्शन में FLN मेला का आयोजन किया गया।इस मेला में हिंदी,गणित,अंग्रेजी, बालवाड़ी के लिए स्टाल लगाए गए थे। अवधारणाओं को बताने के लिए, हिंदी में स्टाल ऊंगली फिरावो,शब्द बनाओ। शब्द निर्माण की अवधारणा को पूरा करने, गणित में स्टाल का नाम जोड़ना जोड़ की अवधारणा को पूरा करने। अंग्रेजी में कलर नेम पर स्टाल लगाया गया था जिससे बच्चों ने सभी अवधारणाओं को पूरा किए।
आज के FLN मेला को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक गफ्फार खान ने कहा कि FLN एक राष्ट्रीय मिशन है इसके तहत 3 वर्ष से लेकर 9 वर्ष आयु वर्ग वाले सभी बच्चों का भाषा और गणित कौशल की शिक्षा प्रदान करना है। संकुल समन्वयक डिजेंद्र कुर्रे ने कहा कि FLN मेला में बच्चों में सीखने की जिज्ञासा बढ़ाने आत्मविश्वास विकसित करने और शिक्षा को रोचक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ग्राम पंचायत बनडबरी के सरपंच नोनी बाई ने कहा कि आज हमारे विद्यालय में FLN मेला का आयोजन बहुत ही अच्छे से हुआ और मुझे नेवता भोज देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ नेवता भोज में आंशिक रूप से पुड़ी, कचौड़ी,समोसा, बड़ा, खिचड़ी, परोसा गया। सभी ने नेवता भोज का आनंद लिया आज के कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष नेहरू लाल, उपाध्यक्ष खेमकुमारी, कायतराम, प्रेमलाल , मोहरसाय घुरऊराम,महेतरीन, बुधियारीन,भगवती, पी एल साहू (सहायक शिक्षक)आंगनबाड़ी सहायिका गायत्री, आदि उपस्थित थे। सभी का प्रधान पाठक गफ्फार खान ने आभार प्रकट किया।
FLN मेला और नेवता भोज के इस आयोजन पर बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्रीविशाल जोल्हे,, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक अनिल सिंह साव , सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर, जमदरहा नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, जमदरहा संकुल समन्वयक डिजेंद्र कुर्रे ने प्रसन्नता व्यक्त किए है.