बसना : अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ
बसना अंचल में खेलों का उत्सव एक बार फिर से लौट आया है। MSCT परसकोल के तत्वाधान में 14 नवंबर से भव्य कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हो चूका है।
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से प्रो कबड्डी के खिलाड़ी एवं प्रतिभागियों के दल बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। कबड्डी जोश एवं जुनून का खेल है एवं इस प्रतियोगिता में दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता है।
विभिन्न जिले एवं पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में खेल प्रेमी इस प्रतियोगिता को देखने पहुंचते हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 40000 रूपये एवं ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 25000 रूपये एवं ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार 15000 रूपये एवं ट्रॉफी तथा चतुर्थ पुरस्कार 10000 रूपये एवं ट्रॉफी रखी गई है। स्थानीय टीमों की प्रतिभा को निखारने के लिए MSCT द्वारा स्थानीय खिलाड़ियों के लिए भी विभिन्न आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।