news-details

सरायपाली : दर्राभाठा में FLN मेला एवं बाल दिवस का भव्य आयोजन

शासकीय प्राथमिक शाला दर्राभाठा में आज FLN (Foundational Literacy and Numeracy) मेला तथा बाल दिवस का संयुक्त रूप से भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना तथा बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को खुशी, प्रेरणा एवं प्रोत्साहन देना रहा।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत ,शाला द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को कॉपी, पेन ,पेंसिल,रबर ,कटर एवं आवश्यक अध्ययन सामग्री वितरित की गई। शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष ने अपनी ओर से कलम व पेंशिल व पालक राजू बंछोर ने टॉफी का वितरण किया।इससे बच्चों में सीखने की उत्सुकता बढ़ी एवं नियमित अध्ययन के प्रति प्रेरणा मिली। 

पंचायत प्रतिनिधियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सतत शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।कार्यक्रम को प्रधानपाठक हृदयराम साव,सरपंच भूमिसूता देहरी,सचिव सरोजनी मिश्रा,उप सरपंच जितेंद्र पटेल,शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष किशोर कुमार पंच सुशीला कुमार,स्वस्थ कार्यकर्ता सीमा चंद्रवंशी,धनेश बटकर , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रिबिका कुमार ने संबोधित किया।

शाला में आयोजित FLN मेले में बच्चों द्वारा भाषा कौशल,गणित,अंग्रेजी विषय पर आधारित अवधारणा का प्रदर्शन किया गया। मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियाँ रहीं, जिनमें छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को साड़ी प्रदान कर उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

ग्राम पंचायत एवं विद्यालय प्रबंध समिति ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रारंभिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण में शिक्षकों और आंगनबाड़ी कर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने कहा कि FLN मेले जैसे कार्यक्रम बच्चों में कौशल विकास, सीखने की गति और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। बाल दिवस पर बच्चों को शिक्षा, संस्कार और सुरक्षा देने का संकल्प भी लिया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से पंच द्रोपति बंछोर,कल्याणी नाग,कुंती नन्द,रमिला विभार,जानकी कुमार,चम्पा कुमार,विद्याधर कुमार,रोहित बंछोर सहित पालक गण उपस्थित थे।

विद्यालय परिवार, ग्राम पंचायत, अभिभावकों एवं बच्चों की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी रहा अंत में बच्चो विशेष रूप से खीर जलेबी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन शिक्षक जयंत बारीक ने किया।


अन्य सम्बंधित खबरें