बसना : गाना चलाने की बात पर परिवार में विवाद, मारपीट के बाद काउंटर केस दर्ज
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर में बच्चों को डांस सिखाने के लिए गाना चलाने की बात पर परिवार में विवाद होने पर मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम जगदीशपुर निवासी पंकजनी सिंह ने पुलिस को बताया कि 14 नवम्बर को शाम करीबन 4 बजे वह बच्चों के स्कूल में होने वाले डांस प्रोग्राम के लिए अपने घर में मोबाईल में गाना चलाकर बच्चों को डांस सीखा रही थी. इसी बीच उसके ससुर जेशुचंद सिंह ने गांव के उत्तम साहू को भेजकर डांस करने के लिये मना करवाया.
पंकजनी की बेटी ने कल स्कूल में डांस का प्रोग्राम है जिसकी तैयारी हमें करनी है कहा तो पंकजनी की सास मधुलिका सिंह, ससुर जेशुचंद सिंह एवं डेढ सास निमशी सिंह एकराय होकर आये और अश्लील गाली गलौज कर पंकजनी को उसकी सास ईटा से फेककर मारी, ससुर ने हाथ को मरोड दिया तथा उसकी डेढसास ने हाथ मुक्का से मारपीट की. बीच बचाव करने आये पंकजनी की बेटियों के साथ भी तीनों ने हाथ मुक्का से मारपीट की.
वहीं, मधुलिका सिंह ने पुलिस को बताया कि 14 नवम्बर 2025 को शाम करीबन 4 बजे पंकजनी सिंह अपने बच्चों एवं अन्य बच्चों को साउंड बाक्स में ऊंची आवाज में गाना चलाकर डांस सिखा रही थी मेरे द्वारा गांव के उत्तम साहू को बुलाकर ऊंची आवाज में गाना चलाने से मना करने भेजा था. पंकजनी ने मधुलिका और उसके पति व बेटी को अश्लील गाली गलौच करते हुये हाथ व डंडा से मारपीट की.
कुछ देर बाद मधुलिका अपने पति और बेटी के साथ दुसरे मोहल्ले में गये थे. उसी समय मधुलिका का बेटा निशित सिंह आया और अश्लील गाली गलौच करते हुये मधुलिका और उसके पति व बेटी को हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किया.
मामले में पुलिस ने आरोपी जेशुचंद सिंह, मधुलिका सिंह और निमशी सिंह के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत तथा आरोपी पंकजनी सिंह और निशित सिंह के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
उपरोक्त खुला पत्र जनसंपर्क के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हेतु है.