महासमुंद : सिनेमा घर से 80 हजार नगद और कार की चोरी
महासमुंद के श्री विठोबा टॉकीज से 80 हजार नगद और कार की चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
श्री विठोबा टॉकीज (सिनेमा घर) महासमुन्द के संचालक अक्षय राव साकरकर पिता प्रकाश राव साकरकर, निवासी वार्ड नं. 15 महासमुन्द ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 16 नवम्बर को रात करीब 12:30 बजे तक टॉकीज के कार्यालय में अपना काम निपटाकर कार्यालय के आलमारी में 80,000 रूपये को काले रंग और पीले रंग के बैग में रखकर ताला लगाकर घर चला गया.
17 नवम्बर को पता चला की टॉकीज के कार्यालय की खिड़की टूटी हुई थी और कार्यालय के अंदर के तीन आलमारियां खुली हुई थी. सामान बिखरा पड़ा था.
किसी ने आलमारी में रखे गए 80,000/- रूपये तथा कार्यालय के टेबल के दराज में रखे क्रेटा कार सी.जी.06 जी यू 9990 की चाबी को निकालकर टॉकीज परिसर में खड़ी क्रेटा कार को मेन गेट के ताले को तोड़कर, चोरी कर ली. चोरी हुये गाडी की कीमत 12,00,000 रूपये बताई गई.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.