महासमुंद : घर घुसकर मारपीट, 2 युवकों के खिलाफ केस दर्ज
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम कोसरंगी में घर घुसकर मारपीट करने के मामले में दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
वार्ड नंबर 12 ग्राम कोसरंगी निवासी अश्विनी साहू ने
पुलिस को बताया कि 16 नवम्बर को शाम करीब 8:30 बजे वह अपने हार्वेस्टर ड्राईवर राजा
साहू और जितेन्द्र साहू के साथ घर पर धान काटने सम्बन्धी हिसाब कर रहा था.
उसी समय गाली देते हुये गांव के राहुल यादव और मंजीत यादव आये और घर में घुसकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ में रखे डंडा से मारपीट किये. मंजीत यादव डंडा से मारा और राहूल यादव ने हाथ मुक्का से मारपीट की. मारपीट करने से उसे चोट लगी है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राहूल यादव और मंजीत यादव के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 333-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें