news-details

पटवारी से RI प्रमोशन घोटाला मामले में महासमुंद सहित 20 जगहों पर छापामार कार्रवाई

एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो-ईओडब्ल्यू की टीम ने 19 नवम्बर को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, जगदलपुर, गरियाबंद और महासमुंद शहरों के लगभग 20 स्थानों पर एक साथ छापा मारा। यह कार्रवाई उन अधिकारियों के घरों और कार्यालयों पर की जा रही है, जिन पर पटवारी से राजस्व निरीक्षक प्रमोशन प्रक्रिया में अनियमितता या भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए थे। 

कुछ अधिकारियों द्वारा पदोन्नति प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन या अनुचित लाभ लेने की शिकायत मिलने पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने यह कार्रवाई की है। विभिन्न स्थानों की तलाशी लेकर दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें