पीएम श्री सेजेस बसना में पालक–शिक्षक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न
पीएम श्री सेजेस बसना में दिनांक 20 नवंबर 2025 को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के पालकों की पालक–शिक्षक बैठक (PTM) अत्यंत सफल एवं सार्थक रूप से आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री के. के. पुरोहित ने की। बैठक में बड़ी संख्या में पालकों की उपस्थिति रही, जिससे विद्यालय एवं पालकों के बीच मजबूत सहयोग की भावना स्पष्ट दिखाई दी।
बैठक की शुरुआत
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित पालकों का तिलक व पुष्प देकर स्वागत करने से हुआ। तत्पश्चात प्राचार्य ने बैठक का औपचारिक उद्घाटन किया और विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
शैक्षणिक प्रगति पर विस्तृत चर्चा
बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की वर्तमान शैक्षणिक स्थिति, बोर्ड परीक्षा तैयारी, तथा सीखने की चुनौतियों पर चर्चा करना था। शिक्षकों ने विषयवार छात्रों की प्रगति, उनके मजबूत क्षेत्रों और सुधार योग्य बिंदुओं को विस्तार से प्रस्तुत किया।
प्राचार्य श्री पुरोहित ने बताया कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के समग्र विकास और बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।
कमजोर विषयों में सहायता हेतु रेमीडियल क्लास नियमित रूप से संचालित की जाएंगी। अभ्यास को बढ़ाने के लिए मॉक टेस्ट, साप्ताहिक मूल्यांकन, और टेस्ट सीरीज भी आयोजित की जाएंगी। छात्रों को समय प्रबंधन, लेखन कौशल और परीक्षा रणनीतियों पर विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा।
टॉप टेन में स्थान पाने का लक्ष्य
प्राचार्य ने यह भी उल्लेख किया कि विद्यालय का लक्ष्य है कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के परिणामों में अधिकाधिक विद्यार्थी ज़िले के शीर्ष दस (Top-10) में स्थान प्राप्त करें। इसके लिए शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और विद्यार्थियों को विशेष प्रेरणा भी प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सफलता विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों—तीनों के संयुक्त प्रयासों से मिलती है, इसलिए सभी पालकों से आग्रह किया गया कि वे बच्चों को नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करें और घर पर शांत व सहयोगात्मक वातावरण उपलब्ध कराएँ।
पालकों की सहभागिता और प्रतिक्रियाएँ
बैठक में उपस्थित पालकों ने विद्यालय के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा छात्रों को दी जा रही शिक्षा, अनुशासन और मार्गदर्शन सराहनीय है।
कई पालकों ने सुझाव भी दिए, जैसे—
विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त प्रैक्टिस वर्कशीट उपलब्ध कराना बोर्ड पैटर्न के और अधिक मॉडल पेपर देना
कैरियर मार्गदर्शन कक्षाओं का आयोजन
सभी पालकों ने विषय शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिक्षकों का सम्मान और प्रोत्साहन
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य पुरोहित ने सभी विषय शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके समर्पण और टीमवर्क से ही विद्यालय लगातार बेहतर परिणाम प्राप्त कर रहा है। उन्होंने शिक्षकों को आने वाले सत्र में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें विद्यालय परिवार व उपस्थित पालकों का आभार व्यक्त किया गया। पूरी बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और यह विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत उपयोगी व प्रेरणादायक साबित हुई।