CG: 28 नवंबर को आड़ावाल में लगेगा प्लेसमेंट कैंप
बस्तर जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में करियर बनाने का एक बेहतरीन अवसर मिलने जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा शुक्रवार 28 नवंबर को आड़ावाल स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलने वाले इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ना है, जहाँ निजी कंपनियों के नियोजक मौके पर ही सीधे साक्षात्कार के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे।
इस रोजगार मेले के माध्यम से कुल 08 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसमें तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों तरह के अवसर शामिल हैं। इसमें सिविल इंजीनियर के 05 पद हैं, जिनके लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारी युवा आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को उनकी कार्य क्षमता के आधार पर 10 हजार से 15 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त टीम लीडर के 03 पदों पर भी भर्ती होगी, जिसके लिए किसी भी विषय में स्नातक (ग्रेजुएट) युवा पात्र होंगे और उन्हें 17 हजार रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
इन दोनों ही पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। भर्ती प्रक्रिया में फ्रेशर्स के साथ-साथ 3 वर्ष तक के अनुभवी महिला एवं पुरुष उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, हालांकि अनुभवी उम्मीदवारों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
कैंप में शामिल होने के लिए प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने हेतु आवेदकों का रोजगार विभाग के पोर्टल ¼erojgar.cg.gov.in½ पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है।
विभाग ने युवाओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए यह भी व्यवस्था की है कि यदि किसी उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करने में कोई तकनीकी समस्या आती है, तो वे प्लेसमेंट कैंप की निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
साक्षात्कार वाले दिन उम्मीदवारों को अपने समस्त मूल शैक्षणिक दस्तावेज, प्रमाण पत्रों की छायाप्रति का एक सेट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और ऑनलाइन किए गए आवेदन क्रमांक की जानकारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा। यह संपूर्ण आयोजन आवेदकों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है।
इसके साथ ही, निजी क्षेत्र के ऐसे नियोजक जो अपनी फर्म, दुकान या संस्था के लिए स्टाफ की नियुक्ति करना चाहते हैं, वे भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
इच्छुक नियोजक 25 नवंबर 2025 तक विभाग के ईमेल (ddirempl@gmail.com) या विभागीय पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।
उन्हें रिक्तियों की संख्या, वांछित योग्यता और वेतन संबंधी जानकारी समय रहते उपलब्ध करानी होगी ताकि उन्हें इस रोजगार मेले में शामिल किया जा सके और युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिल सकें।