बसना : शिक्षा ही सपनों को मंज़िल तक पहुँचाने की शक्ति - डॉ. खुशबू अग्रवाल
सेंट स्टीफन्स मॉडल स्कूल में बाल दिवस का भव्य आयोजन, रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा
फुलझर अंचल के सेंट स्टीफन्स मॉडल स्कूल जगदीशपुर में बाल दिवस के अवसर पर विविध रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बसना नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. खुशबू अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजीसीएमसी के अध्यक्ष प्रेम किशोर बाघ विशिष्ट अतिथि डॉ. तुषार कांति नायक, बसना नगर पंचायत के उपाध्यक्ष शीत गुप्ता और पासबान नवीन रनबीड़ा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ नवीन रनबीड़ा की प्रार्थना और पंडित नेहरू को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. खुशबू अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय ज्ञान और कौशल का है, इसलिए बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखनी चाहिए। शिक्षा ही वह शक्ति है जो सपनों को मंज़िल तक पहुँचाती है। विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष शीत गुप्ता ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में पढ़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देना आवश्यक है। पढ़ाई के साथ अनुशासन जोड़ लें, तो सफलता खुद रास्ता बनाती है। विशिष्ट अतिथि डॉ. तुषार कांति नायक ने भी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नियमित अध्ययन और चरित्र निर्माण पर जोर दिया।
रंगोली, कोलाज, कविता और वाद–विवाद ने बढ़ाई शोभा
बाल दिवस के अवसर पर अंतःस्कूल रंगोली, कोलाज, कविता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के छह विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यार्थियों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से बने गुलदस्ते अतिथियों और शिक्षकों को भेंट किए।
सासंद खेल महोत्सव के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान
जगदीशपुर में हुए सांसद खेल महोत्सव में सेंट स्टीफन विद्यालय के विद्यार्थी एलेक्स ग्वाल 100मीटर और लम्बी कुद में प्रथम स्थान, शौम्य पटेल 400 मीटर में प्रथम एवं लम्बी कुद में द्वितीय, श्रैयांस साहू ऊची कुद में प्रथम स्थान, भीतेश साहू ऊची कुद में द्वितीय स्थान, शुभम सानी 100 मीटर में द्वितीय स्थान और प्रार्थना विश्वकर्मा भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसे अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दी आकर्षक प्रस्तुति
सांस्कृतिक संध्या में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गीत, नृत्य और नाटक की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।