कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कांपा, महासमुंद के बालक–बालिका छात्रावास, मशरूम स्पॉन एवं उत्पादन इकाई का लोकार्पण तथा हाईटेक मातृवाटिका नर्सरी का शिलान्यास संपन्न
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कांपा (महासमुंद) में दिनांक 21/11/2025 को बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, मशरूम स्पॉन एवं उत्पादन इकाई के लोकार्पण तथा हाईटेक मातृवाटिका नर्सरी के शिलान्यास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा जी, कार्यक्रम के अध्यक्ष इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. कपिल देव दीपक उपस्थित रहे तथा उपाध्यक्ष कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कांपा के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग रहे। साथ ही डॉ. आर. एल. शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र महासमुंद, एफ. आर. कश्यप, उप संचालक कृषि महासमुंद तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी मंचासीन रहे। इस भव्य कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र–छात्राएँ तथा आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कृषक भाई–बहन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु बालक छात्रावास का लोकार्पण, बालिका छात्रावास का लोकार्पण, मशरूम स्पॉन एवं उत्पादन इकाई का लोकार्पण तथा हाईटेक मातृवाटिका नर्सरी का शिलान्यास, अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण, छात्र–छात्राओं की विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन, महाविद्यालयीन प्रक्षेत्र का भ्रमण, माननीय कुलपति एवं कुलसचिव महोदय का महाविद्यालय के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी स्टाफ के साथ संवाद तथा विभिन्न महाविद्यालयीन अर्धवार्षिक पत्रिका ' हमर कृषि हमर प्रगति सोपान', तकनीकी बुलेटिन, फोल्डर व अन्य का विमोचन आदि रहे|
कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. अनुराग ने स्वागत सम्बोधन में महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के लिए उन्नत शैक्षणिक एवं अनुसंधान अवसरों तथा क्षेत्र के विकास की संभावनाओं का उल्लेख किया। माननीय कुलपति महोदय डॉ. गिरीश चंदेल जी ने छात्रों को उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने मृदा स्वास्थ्य तथा विविध शोध क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता बताई। साथ ही महाविद्यालय को विभिन्न सुविधाओं से सुसज्जित करने एवं किसानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र की संभावनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने सभी को आपसी सहयोग से कार्य करने का संदेश दिया। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अपने संबोधन में कृषि अनुसंधान की महत्ता पर बल देते हुए आधुनिक एवं द्विफसली कृषि पद्धतियों पर प्रकाश डाल लिया। उन्होंने छात्रों को कृषि आधारित उद्यमिता के लिए प्रेरित किया तथा महासमुंद जिला शिक्षा एवं आर्थिक दृष्टि से प्रदेश में तेजी से उभरता हुआ केंद्र बनने की संभावनाओं को रेखांकित किया।
इसी बीच प्रदर्शनी में कृषि महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने कृषि में उद्यमिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। छात्रों द्वारा बनाए गए चुकंदर पाउडर और केले के चिप्स ने न केवल कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन की क्षमता को दर्शाया है, बल्कि वित्तीय रूप से भी एक मजबूत मॉडल स्थापित किया है। इसे सभी अतिथियों से भरपूर प्रोत्साहन और समर्थन मिला है। उन्होंने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल कृषि शिक्षा और ग्रामीण उद्यमिता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया|कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. ऋचा चौधरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पी.सी. चौरसिया द्वारा प्रस्तुत किया गया।यह कार्यक्रम महाविद्यालय की शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों को नई दिशा प्रदान करने वाला साबित होगा।