news-details

महासमुंद : वकील से मारपीट, पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज

महासमुंद के ग्राम परसकोल में वकील से मारपीट करने के मामले में पति-पत्नी के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नंबर 15 ग्राम परसकोल निवासी दुर्गेश कुमार निराला पेशे से वकील है. 20 नवम्बर 2025 को शाम करीब 6:30 बजे वह अपने घर पर था. तभी ग्राम घोडारी निवासी राकेश बंजारे और उसकी पत्नी शीलू बंजारे आकर तू कौन होता है मेरे बाबूजी के जमीन को अपने नाम मे करने वाला कहकर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किये.

आरोपी अपनी गाडी के डिग्गी में रखे लोहे की रॉड को दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. मारपीट करते समय दुर्गेश की सास बुधयारिन बाई और बडे भाई सुरेश निराला ने बीच बचाव किया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राकेश बंजारे और शीलू बंजारे के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें