news-details

महासमुंद : आबकारी कार्यालय के प्यून के साथ मारपीट

महासमुंद के आबकारी कार्यालय के प्यून ने मारपीट के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी है, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

वार्ड नंबर 27 गुडरूपारा महासमुंद निवासी नरेन्द्र कुमार कन्नौजे ने पुलिस को बताया कि वह आबकारी कार्यालय महासमुंद में प्यून का काम करता है. 21 नवम्बर 2025 को रात करीबन 11 बजे नरेन्द्र, होरीलाल साहू और राजा यादव के साथ बैठकर आपस में चर्चा कर रहा था. 

इसी बीच राजा यादव अचानक आवेश में आकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए लकडी के डंडा एवं हाथ मुक्का से मारपीट किया, जिससे नरेन्द्र के सिर और हाथ में चोट लगी. घटना को होरीलाल साहू देखा सुना व बीच बचाव किया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी राजा यादव के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें