CG : एंटीबायोटिक दवाओं के तर्कसंगत उपयोग पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम
रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में आज विश्व एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस जागरूकता सप्ताह के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉक्टर विवेक चौधरी ने किया।
इस मौके पर उन्हांेने कहा कि एंटीबायोटिक का तर्कसंगत उपयोग आवश्यक है। यदि एंटीबायोटिक का अनुचित या बिना आवश्यकता के प्रयोग किया जाता है तो रेजिस्टेंस का खतरा बढ़ जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा को निर्धारित अवधि तक ही लेना चाहिए, तभी दवा प्रभावी रहती है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष 18 से 24 नवंबर के बीच एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है।
अन्य सम्बंधित खबरें