छत्तीसगढ़ में सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना से प्रदेश के विकास में जुड़ा नया आयाम
प्रदेश में सेमीकंडक्टर चिप निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रायवेट लिमिटेड एक हजार एक सौ तैंतालीस करोड़ रूपये की लागत से अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई स्थापित कर रही है। डेढ़ लाख वर्गफीट क्षेत्र में बनने वाला यह प्लांट वर्ष दो हजार तीस तक दस अरब चिप्स का उत्पादन करेगा, जो टेलीकॉम, सिक्स-जी, सेवन-जी, लैपटॉप, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य उभरती तकनीकों में उपयोग होंगे। इस प्लांट से प्रदेश के अनेक युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिल रहा है।
कंपनी ने प्रदेश के चयनित बारह युवाओं की पहली सूची जारी की है, जिनमें अधिकांश इंजीनियरिंग और कॉमर्स के छात्र शामिल है। इन युवाओं को चेन्नई सहित एस्टोनिया, सिंगापुर और फ्रांस के वैश्विक कंपनियों में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सेमीकंडक्टर उद्योग की स्थापना से प्रदेश के विकास में एक नया तकनीकी अध्याय जुड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप छत्तीसगढ़ अब उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तेजी से उभर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर निवेशक को पूर्ण सहयोग और हर युवाओं को विश्व स्तरीय कौशल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।