CG : पानी की टंकी में गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत
बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमने में 3 वर्षीय मासूम बच्ची खेलते खेलते पानी की टंकी में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गईं। जानकारी मिलने के बाद परिजन मासूम बच्ची को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुँचे, जहां डियूटी में पदस्थ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अमने में अपने मामा के घर में रह रही मृतका परी वैष्णव पिता कल्याण दास वैष्णव माता सरस्वती वैष्णव उम्र 3 वर्ष घर के पास खेल रही थी खेलते खेलते पानी के टंकी के पास चली गई और टंकी में गिर गई। जिसमे वह डूब गई। घटाना की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर मासूम बच्ची परी वैष्णव को बाहर निकाला और इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुंचे जहां डियूटी डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोटा पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौप दिया है।