news-details

छत्तीसगढ़ के 20 से अधिक स्थानों पर ACB और EOW की छापेमार कार्रवाई

आर्थिक अपराध अन्वेष्ण ब्यूरो-ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी की टीम ने आज आबकारी और डीएमएफ से जुड़े मामलों में प्रदेश के बीस से अधिक स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की। राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर और कोंडागांव जिलों में यह कार्रवाई की गई। टीम ने रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास और कारोबारी हरपाल अरोरा के ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेजों की जांच की।

वहीं, सरगुजा में टीम ने पशु चिकित्सक डॉक्टर तनवीर अहमद और कारोबारी अमित अग्रवाल के आवास और कार्यालयों में छापेमारी की। यहां टीम वित्तीय लेनदेन और विभागीय रिकॉर्ड से जुड़े कागजातों की जांच कर रही है। इसी तरह, टीम ने बिलासपुर में कारोबारी अशोक टूटेजा के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की।


अन्य सम्बंधित खबरें