बसना : महिला से मारपीट, आधी रात कपड़े फेंककर कहा - घर से भाग जाओ...
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम रेमडा में महिला से मारपीट की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, मारपीट से महिला को चोटे आई है. आधी रात घर से भाग जाओ कहकर पीड़िता के सब कपडे को बाहर फेंक दिये. मामले में अपराध कायम कर लिया है.
ग्राम रेमडा निवासी महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 23 नवम्बर को शाम करीब 7 बजे वह खाना खा रही थी. उसी वक्त उसकी भाई बहु चम्पा यह घर मेरा है मेरे घर से चले जाओ कहकर गंदी-गंदी गली गलौच कर हाथ मुक्का एवं हसिया से पीड़ित महिला के सिर में वार कर दिया.
पीड़िता ने आगे शिकायत में बताया है कि उसकी मां धनबाई ने चल घर से निकल कहकर घर में रखे डण्डा से मारपीट की. मारपीट से पीड़िता को चोटे आई है. पीड़िता का पति घर आया तो पीड़िता ने उसे घटना के बारे में बताया.
पीड़िता के अनुसार, रात करीब 12 बजे फिर से धनबाई और चम्पा घर से भाग जाओ कहकर सब कपडे को बाहर फेंक दिये. जिसके बाद पीड़िता ने रात में ही ग्राम कोटवार को घटना के बारे में बताया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चम्पा और धनबाई बंछोर के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.