news-details

बसना : ग्राम पंचायत बंसुला ने किस काम पर किया कितना खर्च, जानें...

बसना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बंसुला द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 15वें वित्त आयोग से 12 लाख 17 हजार 603 रुपए भुगतान किया गया है. यह भुगतान 2 जून 2025 से 29 सितंबर 2025 तक की अवधि में किया गया है.

ग्राम पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है -

2 जून 2025 को भुगतान
बोर खनन कार्य के लिए 1,47,736 रुपए सालिकराम बोरवेल को भुगतान किया गया.

मोटर पंप एवं अन्य सामग्री क्रय के लिए 32264 रुपए शिवम पंप को भुगतान किया गया.

मोटर पंप एवं अन्य सामग्री के लिए 48793 रुपए शिवम पंप को भुगतान किया गया.

ओपन वेल मोटर 3HP एवं अन्य सामान के लिए 48439 रुपए शिवम पंप को भुगतान किया गया.

मोटर पंप एवं अन्य सामग्री के लिए 49254 रुपए शिवम पंप को भुगतान किया गया.

मोटर वाइंडिंग, वायर एवं अन्य सामग्री के लिए 49385 रुपए शिवम पंप को भुगतान किया गया.

सेल्फ प्राइमिंग 0.5 एचपी पंप एवं अन्य सामग्री के लिए 23000 रुपए शिवम पंप को भुगतान किया गया.

4 जून 2025 को भुगतान
स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सामग्री के लिए 10329 रुपए विकास इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सामग्री के लिए 49902 रुपए विकास इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सामग्री के लिए 49453 रुपए विकास इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट एवं अन्य सामग्री के लिए 48599 रुपए विकास इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

30 जुलाई 2025 को भुगतान
एचडीपीई पाइप एवं अन्य सामग्री के लिए 44948 रुपए शिवम पंप को भुगतान किया गया.

19 सितंबर 2025 को भुगतान
समतलीकरण कार्य के लिए 46700 रुपए हेम प्रकाश साहू को भुगतान किया गया.

समतलीकरण कार्य के लिए 47400 रुपए हेम प्रकाश साहू को भुगतान किया गया.

समतलीकरण कार्य के लिए 31855 रुपए हेम प्रकाश साहू को भुगतान किया गया.

25 सितंबर 2025 को भुगतान
पानी गड्ढा समतलीकरण की शेष राशि 13745 रुपए हेम प्रकाश साव को भुगतान किया गया.

26 सितंबर 2025 को भुगतान
कार्गो लोडर रिक्शा गाड़ी क्रय के लिए 2,56,450 रुपए जीके मोटर्स को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट सामग्री क्रय के लिए 48550 रुपए विकास इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट सामग्री क्रय के लिए 49625 रुपए विकास इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

होल्डर, बोर्ड, स्विच एवं अन्य सामग्री के लिए 39544 रुपए विकास इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

29 सितंबर 2025 को भुगतान
पंचायत भवन रखरखाव के लिए ₹50000 महेंद्र कुमार साहू को भुगतान किया गया.

स्ट्रीट लाइट मटेरियल क्रय के लिए 31632 रुपए विकास इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.

इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.


अन्य सम्बंधित खबरें