news-details

CG : SIR कार्य में लापरवाही पर जारी हुआ कारण-बताओ नोटिस

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उइके ने डिजिटलाइजेशन में धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत निर्वाचन नामावलियों के डिजिटाइजेशन कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एस. उईके द्वारा संबंधित अधिकारियों को कारण-बताओ नोटिस जारी किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2026 की अहर्ता तिथि के लिए जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक एईआरओ कार्यालय द्वारा अनेक बैठकें, प्रशिक्षण तथा आवश्यक निर्देश दिए गए थे, इसके बावजूद कुछ मतदान केंद्रों से इन्युमिरेशन फार्म के डिजिटाइजेशन में अत्यंत धीमी प्रगति दर्ज की गई। 

जारी नोटिस में कलेक्टर उईके ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता का विषय है। इसके बावजूद संबंधित कर्मियों द्वारा इन्युमिरेशन फार्म का डिजिटाइजेशन न करना गंभीर लापरवाही है, जिससे पूरे जिले के पुनरीक्षण कार्य की गति प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देशों के बावजूद कार्य में सुधार न होना कर्तव्यहीनता एवं उदासीनता को दर्शाता है। 

कलेक्टर बी.एस. उईके ने संबंधित अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर स्पष्ट लिखित कारण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित अवधि में उचित स्पष्टीकरण न मिलने की स्थिति में उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम 3 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य सम्बंधित खबरें